Header Ads Widget

10 फिल्में जिन्होंने दिखाई भारतीय सेना की कहानी || 10 movies that showed the story of the Indian Army



1. शेरशाह



ये फिल्म परमवीर चक्र कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है और इसमें बत्रा की वॉर जर्नी को दिखाने के साथ उनकी पर्सनल लाइफ को भी दिखाया गया है ।


2. भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया


यह फिल्म 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध और इंडियन एयर फोर्स के स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक के साहस पर आधारित है ।


3. उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक


साल 2016 में भारतीय सेना के दुश्मन के इलाके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने की इस सच्ची घटना पर बनी ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी ।


4. लक्ष्य



साल 2004 में आई इस फिल्म में एक ऐसे लड़के की कहनी है जो सेना जॉइन करने के बाद कारगिल की चोटी पर दुश्मनों से युद्ध करता है ।


5. राजी


सच्ची कहानी पर आधारित इस फिल्म में एक रॉ एजेंट की कहानी दिखाई गई है जिसने देश के लिए जासूसी करने के लिए एक पाकिस्तानी अफसर से शादी की थी ।


6. बॉर्डर


साल 1997 की ये सुपरहिट फिल्म 1971 के भारत पाक युद्ध के प्रमुख युद्ध लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित थी ।


7. केसरी



अक्षय कुमार की ये फिल्म साल 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना और अफगानिस्तान के बीच लड़ी गई सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है ।


8. परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण



इस फिल्म की कहानी पोखरण में भारतीय सेना द्वारा किए परमाणु बम परीक्षण पर आधारित है ।


9. द गाजी अटैक

ये फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1971 में समुद्र के अंदर हुई ऐसी लड़ाई पर आधारित है जिसके बारे में लोग कम जानते हैं ।


10. एल ओ सी

कारगिल युद्ध पर आधारित ये फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा , सूबेदार योगेंद्र सिंह यादव और मेजर दीपक रामपाल की शहादत को दिखाती है ।

Post a Comment

0 Comments